
छिन्दवाड़ा- श्री गणेश मठ संस्थान , बिछुआ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री वैभव अलोनी महाराज जी का जन्मदिन 18 नवंबर को मनाया गया । जहाँ उनके सभी शिष्य और मठ के सभी भक्त जन्मदिन में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके कन्या पूजन भी किया गया और रात्रि में भजन मंडली के माध्यम से भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए।







