छिन्दवाड़ा- फुटवियर डिज़ाइन एन्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, भारत सरकार ,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में दिनांक 07 नवंबर ’25 को स्नातक एवं स्नाकोत्तर के सत्र 2024 से 2025 के उतीर्ण विद्यार्थियों को पांचवा दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम में उपाधि प्रदान की जावेगी, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा शंकर शाह विश्विद्यालय छिंदवाड़ा के कुलगुरु प्रो इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी , उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शिवाजी श्रीमन धावड़ सी ओ ओ , इन्फेड , भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर एवं पी संदीप रेड्डी प्रबंधक निदेशक सी आर शूज अम्बुर (तमिलनाएडू ) से है जो की इस कार्यकर्म में सम्मलित होंगे अधिक जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी अरित्रा दास जी ने बतलाया दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम शिक्षा जगत के क्षेत्र में एक सर्वोच्च कार्यकर्म है इस कर्यक्रम की अध्यक्षता एफ डी डी आई के प्रबंधक निदेशक विवेक शर्मा (भा रा से ) के मार्गदर्शन में एफ डी डी आई के सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा जी करेंगे साथ ही छिंदवाडा प्रशासन प्रमुख के साथ साथ विभिन्न विद्यालय , महाविद्यालय के प्राचार्य भी विद्यार्थी को आशीर्वाद प्रदान करने सम्मिलिप्त होंगे I







