छिन्दवाड़ा- कल रविवार 07 सितंबर का दिन खगोलीय दृष्टिकोण से तथा ज्योतिष दृष्टिकोण से बेहद खास था। कल देश मे चंद्र ग्रहण था जो पूरे भारत में दिखाई दिया तथा इसका सूतक भी बहुत मान्य था। इस परिप्रेक्ष्य में श्री गणेश मठ बिछुआ में चंद्रग्रहण की पूजा सम्पन्न हुई। इस पूजन में देश के कई स्थानों से आये भक्त मौजूद रहे । चंद्रग्रहण पूजन रात्रि 10 बजे चंद्र ग्रहण पर प्रारम्भ हुआ और 01.30 पर ग्रहण समाप्ति पर पूर्णाहुति और आरती के साथ सम्पन्न हुआ। आपको बता दे श्री गणेश मठ में पूजन की बहुत ही सुव्यवस्थित तैयारियां की गई थी।
श्री गणेश मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ० वैभव अलोनी ने बताया कि ये चंद्रग्रहण बहुत खास तथा दुर्लभ था। ये चंद्रग्रहण बहुत ज्यादा समय का था , जिसके कारण यह दशक के सबसे लंबे पूर्ण चंद्रग्रहणों में से एक बन गया ।
डॉ० वैभव अलोनी ने बताया कि सिद्ध पीठ श्री गणेश मठ में चंद्रमा से पीड़ित जातक को इस ग्रहण काल में पूजन करने से चंद्रमा से संबंधित दोषों से मुक्ति प्राप्त होती है , ऐसा प्राचीन मत है । इसी संदर्भ में गणेश मठ में चंद्र ग्रहण की विशेष पूजा अर्चना की गई थी । गणेश जी और चंद्रमा का संबंध है जिससे चंद्रमा से पीड़ित व्यक्ति द्वारा इस मंदिर में पूजन करने से जातक के चंद्रमा से संबंधित दोषों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है।







