छिन्दवाड़ा- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छिन्दवाड़ा शहर में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर विभिन्न रूपों में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित है। इसके अलावा कई स्थानों पर अलग – अलग झांकी भी है। आज हम आपको छिन्दवाड़ा शहर के दो स्थानों के गणपति जी के बारे में बताते है और उनके दर्शन करते है ।
सबसे पहले छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन गेट के पास ही स्टेशन के देवा समिति द्वारा गणेशजी को विराजमान किया गया है । यहाँ पर प्रत्येक वर्ष अलग अलग रूप और झांकी के साथ गणेशजी को विराजमान किया जाता है । इस बार यहाँ गणपति जी खाटू श्याम जी के रूप में दर्शन दे रहे है। यह आपको एक अलग ही शांति और दिव्यता का अनुभव होगा। इस बार यहाँ की विशेषता यह है कि यहाँ आपको एक मन्नत का धागा दिया जा रहा है जिसे आप अपनी मन्नत के साथ वहाँ बाँधते है और उन सभी धागों को श्रद्धा पूर्वक खाटू श्यामजी महाराज के दरबार मे खाटू ले जाया जाएगा।


आइये अब हम आपको छिन्दवाड़ा के ही गांधी गंज के सेठ के दर्शन कराते है। यहाँ झांकी के साथ गणेशजी विराजमान है । बहुत ही सुंदर झांकी बनाई है जो आपका मनमोह लेगी। यह गणेशजी स्वयं अपने वाहन मूषक महाराज जी के ढोल के ऊपर नृत्य करते मूर्ति स्थापित है। इसके अलावा भगवान के नाम का भजन भी भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here