29 अगस्त से 25 दिंसबर तक आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव
छिंदवाड़ा। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 25 दिंसबर तक आयोजित होने वाले युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा में 29 अगस्त को सुबह 7ः30 बजे दीप प्रज्जविलत कर करेंगे। उक्त सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 29 अगस्त से 20 सिंतबर तक खिलाड़ियों के लिए ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं वार्ड स्तर तक के सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन पंजीयन कराते हुए उक्त खेल महोत्सव का लाभ उठाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और शिक्षकों व अधिकारियों से अपील की है कि वे भी उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उन्हें सांसद खेल महोत्सव में शामिल कराये।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव 2025 का उदे्श्य निर्वाचित सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर खेल आंदोलन का नेतृत्व करने हेतु सशक्त बनाना है। यह महोत्सव खेल मंत्रालय की दृष्टि के अनुरूप खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, स्वदेशी एवं मुख्यधारा खेलों को प्रोत्साहित करने , युवाओं की सहभागिता बढ़ाने एवं फिट इंडिया आंदोलन का समर्थन करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांरपरिक खेलों के साथ ही स्थानीय खेलों को भी सांसद खेल महोत्सव में शामिल किया गया है। जिसके लिए केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा एक वेबसाइट भी जारी की गई है जिसमें सभी खिलाड़ियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा। जिसकी मॉनिटारिंग जिला, राज्य और केन्द्र के द्वारा की जायेगी।
यह सांसद खेल महोत्सव जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं वार्ड स्तर तक आयोजित किया जायेगा। जिससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं प्रतिभाओं को भी जिले के बाहर राज्य और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल आयोजन में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। जिसके तहत पांच मदर स्पोटर्स और तीन पारंपरिक खेलों को शामिल करना अनिवार्य रहेगा।







