छिन्दवाड़ा – परासिया रोड स्थित जिले के प्रमुख मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल आरोग्य हेल्थकेयर ने एक बार फिर अपनी दक्षता का प्रमाण दिया है। यहां 39 दिन से भर्ती एक गंभीर निमोनिया (सीवियर निमोनिया) पीड़ित मरीज को तीन बार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने के बाद पूरी तरह स्वस्थ कर डिसचार्ज किया गया।
मरीज की हालत बेहद नाजुक थी। शुरुआत में उसका इलाज नागपुर में किया जा रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर परिजनों ने छिंदवाड़ा लौटने का निर्णय लिया और आरोग्य हॉस्पिटल पर विश्वास जताया। अस्पताल की अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मरीज को हर संभव इलाज दिया और तीन बार वेंटिलेटर से वापस लाकर उसकी जान बचाई। डॉ महेश जो सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट है जिन्होंने ईलाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया । छिन्दवाड़ा में फेफड़ों का सबसे बढ़िया ईलाज सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट की देख-रेख में आरोग्य हॉस्पिटल में होता है।
हॉस्पिटल के डारेक्टर दीपक खंडेलवाल ने बताया कि यह मामला बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सही समय पर इलाज, टीमवर्क और आधुनिक तकनीकों की मदद से हम मरीज को जीवनदान देने में सफल रहे।
मरीज के परिजनों ने आरोग्य हेल्थकेयर की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां हमने उम्मीद छोड़ दी थी, वहां इस अस्पताल ने हमें विश्वास दिया और हमारे परिजन को नया जीवन।इस सफलता के साथ आरोग्य हेल्थकेयर एक बार फिर जिले के सबसे भरोसेमंद हेल्थ सेंटर के रूप में सामने आया है।







