
छिन्दवाड़ा- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नरेश गोन्नाडे के मार्गदर्षन में जिला एवं समस्त विकासखण्डो में 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित दस्तक अभियान का शुभारंभ दिनांक 22 जुलाई 2025 को शहरी स्वास्थ्य केन्द्र रामबाग में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एल.एन. साहू एवं डाॅ. सुमित मोहबे संस्था प्रभारी के द्वारा बच्चो को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया गया। डाॅ. एल.एन. साहू ने जानकारी दी हैं कि जिले के विकासखण्डो के सभी ग्रामों में माईक्रोप्लान के अनुरूप दस्तक अभियान की गतिविधियों को संचालित किया जायेगा। अभियान का उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान तथा त्वरित उचित प्रबंधन करना हैं ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाइ्र्र जा सके। दस्तक अभियान के तहत ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा 05 वर्ष से छोटे बच्चो में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान व उचित प्रबंधन, बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग, विटामिन ए अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, आहारपूर्ति संबंधी समझाईष, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप, आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छुटे हुयंे बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जावेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होनें बताया हैं कि दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिये मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि अभियान में शतप्रतिषत बच्चों को उपरोक्तानुसार सभी स्वास्थ्य सेवायंे प्रदान करें, साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि दस्तक अभियान के दौरान मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान कर, अपने बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखें।
दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डाॅ. सुमित मोहबे संस्था प्रभारी,डाॅ. प्रमोद वासनिक जिला मीडिया अधिकारी, मनोज राय जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, आरती यादव ए.पी.एम. तथा शहरी स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य स्टाॅफ तथा बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।