
छिन्दवाड़ा।। काराबोह डैम पर लैला मजनुओं की टी आई ने ली क्लास। देहात थाना अंतर्गत आने वाले काराबोह डैम में आए दिन युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने की सूचना देहात थाना पुलिस को मिल रही थी। आज थाना प्रभारी जी एस राजपूत अपने थाना बल के साथ काराबोह डैम पहुंचे । पुलिस को देखते ही युवक युवतियां ने भागने का असफल प्रयास किया। टी आई द्वारा जोड़ों को चेतावनी देकर समझाया गया कि इस तरह न घूमे अपना अपने घरवालों का भी ख्याल रखें दोबारा मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में काराबोह मै घूम रहे युवक युवती के साथ कुछ गुंडों द्वारा मारपीट कर पैसे लूटने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने अपराध कायम कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और एक अन्य फरार आरपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।







