छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस टीम को 2 करोड़ 61 लाख रुपए की धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने वाले पंजाब एवं दिल्ली के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है यह कार्यवाही छिंदवाड़ा के छोटी बाजार निवासी आशीष सोनी पिता मदन स्वामी द्वारा लिखित एक आवेदन दस्तावेज के धोखाधड़ी के संबंध में कार्यवाही हेतु किया गया । आशीष सोनी पहले मर्चेंट नेवी में काम करते थे आरोपी पंजाब के हरविंदर गिल उन्हीं के साथ काम करते थे। पिता की मृत्यु के बाद में नौकरी छोड़कर छिंदवाड़ा में रहने रहने लगे इसी बीच में उन्होंने नौकरी के लिए या किसी बिजनेस के लिए हरविंदर से संपर्क किया तो आरोपी हरविंदर ने अपने पार्टनर लक्ष्य के साथ मिलकर इनको एक घर बैठे बिजनेस करने का सुझाव दिया जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैं कमीशन का काम बहुत अच्छा चलता है हम तीनों मिलकर काम करेंगे ऐसा उसने कहा । उसके बाद इसे बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले कुछ पैसे मांगे गए उसके पश्चात जब इसे कमीशन की बात करी गई तो उन्होंने कहा कमीशन आया है लेकिन आरबीआई से निकालने के लिए उनसे राशि की मांग करी गई ऐसा करके धीरे-धीरे उन्होंने ढेर सारी राशियां आशीष सोनी द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर कराया गया।
इसके बाद कई सरकारी विभाग जैसे आरबीआई में या ED में पैसे लग रहे हैं ऐसा बोलते हुए उनसे बार-बार पैसे लिए गए जो की धीरे-धीरे रकम बढ़ते – बढ़ते 2 करोड़ 61 लख रुपए हो गए । बाद में जब उन्हें धोखाधड़ी समझ में आई तब उन्होंने इसके बारे में रिपोर्ट लिखवाई तथा छिंदवाड़ा पुलिस ने एक टीम बनाकर दिल्ली पंजाब में भेज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उन पर न्यायालय में अब कार्यवाही चलाई जाएगी







