
छिदवाड़ा के कामठी ज्वेलर्स ज्वेलरी शॉप में सोने की चेन चोरी का मामला सी सी टी वी में कैद हो गया। आरोपी युवक ने सोने की नकली चेन रखकर
सोने की असली चेन को चुरा लिया । आरोपी युवक ग्राहक बनकर आया था| उसने सोने की चेन खरीदने का बहाना बनाया। चेन देखने का कहकर उसने उस चेन को पहना और फिर उसे नकली चेन से बदल दिया। इसके बाद उसे लेकर वहां से निकल गया|
मामला नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स शॉप में 8 मई मंगलवार का है। उस रात दुकान बंद करते समय चेन ट्रे देखने पर स्टाफ को पता लगा , इसके बाद उसकी जांच हुई तब इस चोरी का पता चला । उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया।
जांच करने पर पता लगा कि चोरी की घटना 8 मई की है| पिछले दिन कर्मचारियों ने ज्वेलरी की जांच की, तो एक चेन बिना टैग के पाई गई शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें दो युवक नजर आए पुलिस का मानना है कि इस चोरी में दोनों शामिल थे| शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है, हालांकि अब तक दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।







