छिंदवाड़ा – आपने अक्सर सुना होगा कि दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर या लग्जरी गाड़ी में होती है परंतु यहां छिंदवाड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हे का सपना था कि वह अपनी दुल्हन को अपनी गाड़ी में लेकर आए । दूल्हे ने शादी तय होने के बाद दुल्हन से अपनी इच्छा जाहिर करी और दुल्हन ने रजामंदी दे दी लिहाजा दूल्हा अपनी दुल्हन को अपने ट्रक में विदा करा कर ले आया
छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा निवासी सोनू वर्मा का सपना था कि वह अपनी दुल्हन को अपनी खुद की गाड़ी में विदा काराकर अपने घर लेकर आए । सोनू की शादी सिवनी जिले के केवलारी में सोनम के साथ तय होने के बाद सोनू ने अपनी होने वाली पत्नी से अपनी इच्छा जाहिर की परंतु सोनू के पास उसे समय कोई गाड़ी नहीं थी तो उसने मेहनत करके एक ट्रक अपने नाम फाइनेंस कराया और उसको अपनी कमाई का साधन बनाया । जब शादी का समय आया तब उसने अपने ट्रक पर ही दुल्हन की विदाई का अनुरोध किया जिसे दुल्हन और उसके परिवार जनों ने तुरंत स्वीकार किया और दुल्हन की विदाई दूल्हे के ट्रक में हुई । विदाई के समय तक दूल्हा ही चला रहा था और दुल्हन ट्रक में बजने वाले रोमांटिक गीतों का आनंद ले रही थी । यहां देखने वाली बात यह भी है कि दोनों ही अच्छी तरह से पढ़े हुए और संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं और यदि वह चाहते तो दूसरों की तरह लग्जरी गाड़ी में विदाई करा सकते थे।
आज के समय में जहां दुल्हन की विदाई लग्जरी गाड़ियों में होती है वहां पर इस तरह की अनोखी विदाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
