पांढुरना ।। सौंसर पुलिस द्वारा नकली नोट बाजार में चलाने के संबंध में एक आरोपी की गिरफ्तार किया है । सौसर क्षेत्र नकली नोट को चलाने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है क्योंकि यहां से अक्सर नकली नोट चलाते हुए लोग पकड़े गए हैं अब इस बार ग्राम रमाकोना में एक व्यक्ति द्वारा नकली नोट को बाजार में चलाने के संबंध में घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 21500 के नकली नोट एवं ₹2000 असली नोट प्राप्त हुए एवं स्वयं के दो मोबाइल, कलर प्रिंटर , नोट छापने का कागज , स्केल , चाकू वह एक स्कूटी जप्त किए गए हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी आकाश पिता अरुण भक्त उम्र 29 साल निवासी सीता पर पांगरी अपनी रमाकोना रोड स्थित मौली ऑनलाइन सेंटर दुकान में था । 19.4.2025 को शाम करीब 6:00 बजे उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने ₹20000 नगद देकर एक बार कोड में जमा करने के लिए बोला। उसमे 500 के 40 नोट थे। फरियादी ने बार कोड में ₹20000 जमा करने के बाद जब नोट को गिना तो उसमें कुछ नकली नोट लगा। इसके बारे में उस व्यक्ति से पूछने पर उसने ₹20000 गूगल पे के माध्यम से वापस कर दिए तथा अपने असली और नकली नोट लेकर भाग गया । जिसमें 500 के 20 नोट असली थे तथा 500 के 20 नोट नकली थे , जिसके सफेद वाले भाग पर गांधी जी की फोटो नहीं थी। जिसकी थाना सौंसर मे आवेदक की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी सौंसर द्वारा नकली नोट चलाने वाले व्यक्ति की तलाश हेतु थाना से पुलिस टीम भेजा गया , जो निर्माणाधीन cm राइज स्कूल सौसर के पास एक अपचारी बालक तथा सिविल लाइन सौसर की किराए के मकान से दूसरा आरोपी अमूल पिता विजय दिवटे उम्र 22 साल निवासी बाजार चौक ग्राम खैरियत गांव थाना लोधी खेड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास कुल 21500 के नकली नोट एक स्कूटी ₹2000 के असली नोट कलर प्रिंटर बड़ी स्केल एक चाकू का नोट छापने के कागज को जप्त किया।