छिन्दवाड़ा – छिन्दवाडा कोतवाली थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में उड़ीसा के जिला कालाहांडी निवासी फ़रार आदम सुना को गिरफ्तार किया। एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले मे दिनाँक 14.11.2024 को 44 किलो गांजा कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त किया गया था जिसमे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था, मामले का आरोपी किशन सिंग सिद्धू द्वारा जप्तसुदा 44 किलो गांजा उडीसा के जिला कालाहाण्डी का रहने वाला आदम सुना से खरीदा हुआ बताया था, जिला कालाहाण्डी अति नकसली प्रभावित क्षेत्र होने के बवजूद भी आरोपी आदम सुना को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक अजय पाण्ड़े के माध्यम से पुलिस उप महा निर्देशक से उडीसा राज्य जाने की अनुमति प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली छिन्दवाडा के प्रभारी उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा टीम गठित करते हुए भेजी गई थी। टीम के द्वारा आरोपी आदम सुना की तलाश जिला कालाहाण्डी मे लगातार 04-05 दिन अलग अलग स्थानो पर दबिस देने के उपरांत तलनुआ गाँव मणीकेरा थाना एम. रामपुर उडीसा आरोपी आदम सुना को पकडा जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं इसका एक अन्य साथी किशन सिह सिद्धू उर्फ पाजी जो वर्तमान मे जिला जेल छिन्दवाडा मे बंद है आरोपी आदम सुना ने बताया कि उसके घर के आसपास जंगल क्षेत्र होने से गांजा यहा पर अधिक मात्रा मे होता है यह नकसलाईड प्रभावित क्षेत्र होने से उडिसा शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही होना बताया , जंगल से गांजा के एकत्रित कर लाभ कमाने के लिये अन्य राज्य मे बेचना स्वीकार किया, चुंकि नकसलाईड प्रभावित क्षेत्र होने से आरोपी स्थानीय पुलिस की सहायत से आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर हमराह स्टाफ के थाना कोतवाली वापस आये ।
गिरफ्तार आरोपी – आदम सुना पिता जयराम सुना, उम्र 32 साल , निवासी लतनुआ गाँव- मंणीकेरा, जिला – कालाराण्डी , थाना- एम. रामपुर उडिसा गिरफ्तार दिनाँक 01.04.2025 के 13.30 बजे
भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उनि नरेश कुमार झारिया, प्र.आर. 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर , आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत द्वारा आरोपी आदम सुना जो दुर्गम एवं नकसलाईड प्रभावित क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी तलाश हिमकत अमली से करते हुए आदम्य साहस का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य मे महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।