छिन्दवाड़ा – सांसद विवेक बंटी साहू के प्रयासों ने छिंदवाड़ा को देश मे एक नए कार्य के लिए पहचान दिलाया है । सांसद बनने के बाद से ही उनके द्वारा छिंदवाड़ा के विकास के लिए कई कदम उठाए गए है ।
उन्होंने संसद में भी छिंदवाड़ा के विकास का मुद्दा उठाया था ।
अभी कुछ ही दिन पहले सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी , जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप महुआ के लड्डू और बिस्कुट दिए थे । इन महुआ के बने उत्पादों की चर्चा आज प्रधानमंत्री द्वारा उनके मन की बात कार्यक्रम में किया गया । छिन्दवाड़ा में तामिया के चार महिलाओं ने अपने अथक प्रयास से नया स्टार्टअप शुरू किया था । इन महिलाओं के इस स्टार्टअप के बारे में सांसद द्वारा मोदी जी को अवगत कराया गया , जिसकी चर्चा आज देश भर में हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा – ” आज मैं आपको फूलों की यात्रा के बारे में बताऊंगा । आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांव और खास करके आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व के बारे में अच्छी तरह जानते हैं । देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं ।राजाखोह गांव की चार बहनों के प्रयास से यह कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं । इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी । इससे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं उनके साथ जुड़ गई है। इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है ।”