छिंदवाड़ा – एक राष्ट्र एक चुनाव पर राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन सासंद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की अध्यक्षता में सतपुड़ा लॉ कॉलेज मोहन नगर में किया गया। सम्मेलन में राज्य समिति के समन्वयक मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रोहित आर्य मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए।
पूर्व जस्टिस रोहित आर्य की अध्यक्षता में ऐसे कई मामलों के फैसले दिए गए जिसकी बहुत चर्चा हुई । रोहित आर्य अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। साल 2021 में जस्टिस रोहित आर्य ने नए साल के कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुनव्वर फारूकी को जमानत देने से इनकार किया था।
यही नही उन्होंने एक मामले की सुनवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर की भी क्लास लगा दी थी । सब इंस्पेक्टर ने जिला कोर्ट को हाई कोर्ट जाने की धमकी दी थी। मामला हाई कोर्ट में गया तो सुनवाई के बीच में बार – बार बोलने के लिए सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाई थी। तब उन्होंने कहा था, यह तो कॉन्सटेबल बनने के लायक भी नहीं है।

एक राष्ट्र एक चुनाव सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायमूर्ति रोहित आर्य ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव प्रक्रिया नहीं होने और एक के बाद एक राज्यों में चुनाव होने के कारण निर्वाचित मंत्री, सांसद, विधायक अधिकांशतः समय चुनावों में व्यस्त रहते है और विकास एजेंडे के क्रियान्वयन के लिए अधिक समय नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि एक देश, एक चुनाव देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगा। सरकारी कोष पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा, विकास की गति बढ़ेगी तथा देश विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुंचेगा। एक राष्ट्र, एक चुनाव विकसित भारत के निर्माण और भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक नए युग की शुरुआत होगी। आर्य ने कहा, यह किसी विशेष पार्टी या राज्य के बारे में नहीं है और यह हर जगह हो रहा है। एक राष्ट्र एक चुनाव लागू होने के बाद मंत्रियों और अन्य मशीनरी के पास राज्यों और देश के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त समय होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट ने 2034 तक प्रस्तावों को लागू करने की सिफारिश की है, लेकिन उससे पहले हमें देश के हर नागरिक को समझाने की जरूरत है।

सासंद बंटी विवेक साहू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा, भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करेगा, तथा ‘विकसित भारत’ के सपने को नई प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाएगा।

जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रहित वाली विचारधारा का एक पहलू है। उन्होंने कहा कि लोकहित में एक राष्ट्र-एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणाम से देश के विकास के लिए जनता से समर्थन प्राप्त करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में सतपुड़ा लॉ कॉलेज के प्राचार्य वेदप्रकाश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here