छिंदवाड़ा- आज छिंदवाड़ा नगर निगम में एमआईसी की बैठक महापौर विक्रम आहाके की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । जिसमें इस वर्ष शहर के लिए 298.33 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
इसके साथ ही एमआईसी बैठक के दौरान एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है।
संपत्ति कर और जल उपभोक्ता कर में बदलाव किये गए ।नगर निगम को प्रति नल कनेक्शन जल आपूर्ति में ₹450 का खर्च आता है, जिसे देखते हुए जल उपभोक्ता शुल्कघरेलू उपयोग के लिए ₹260 प्रति माह।व्यवसायिक उपयोग के लिए ₹780 प्रति माह निर्धारित किया गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक – 15 में एक चौक का नाम संत श्री जलाराम चौक रखा गया। फव्वारा चौक से गोलगंज मार्ग का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज मार्ग करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
निगम के विभिन्न कॉम्प्लेक्स और दुकानों के आरक्षित वर्ग के आवेदन न मिलने पर उन्हें अनारक्षित श्रेणी में बदलने की मंजूरी दी गई। प्रताप शाला और माल धक्का कॉम्प्लेक्स में दुकानों की कीमतों में कमी करने पर सहमति बनी। कुलबहरा नदी के दाहिने किनारे पर मूर्ति विसर्जन स्थल बनाने की योजना को मंजूरी दी गई।
महापौर विक्रम आहाके ने कहा कि यह बजट शहर के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुड़कर, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित अन्य अधिकारी, सभापति और निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here