छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनीं द्वारा लापरवाही पूर्ण किये जा रहे सीवरेज कार्य से जनता बेहद परेशान है।सीवरेज के नाम पर तहस नहस किये जा रहे शहर को लेकर पिछले कई महीनों से वार्ड 42 के पार्षद संदीपसिंह चौहान संबंधित अधिकरी और लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन से मांग कर रहे है काम व्यवस्थित करे और जनता को परेशानी न हो। लेकिन जनता को परेशानी होने पार्षद संदीपसिंह चौहान ने जनता की आवाज उठाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किए।गुलाबरा वार्ड 42 में छोड़े गए गड्ढे को साफ कर वृक्षारोपण किया गया।







