छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू से आज गुलाबी गैंग के कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने माचागोरा डैम से लगे ग्रामीण अँचलों में बिक रही अवैध कुचिया देसी-विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए रहवासिया क्षेत्र से इन्हें बाहर करने के लिए मुलाकात की । माचागोरा डैम को जिले के गौरव और टूरिज्म पैलेस को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की। पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि माचागोरा के सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्पेशल जोन में लिया जाना चाहिए , ताकि वहां पर पर्यटन के लिए आने वाले सैकड़ो लोग सुरक्षित रूप से पर्यटन का लाभ ले सके । माचागोरा मार्ग में बजरंगबली की मंदिर के बाजू में एक बड़े शराब की दुकान संचालित हो रही है , उसे शीघ्र अति शीघ्र वहां से हटाया जाए । माचागोरा के आसपास जितने भी गांव आते हैं वहां पर विशेष रूप से कच्ची पक्की शराब की अवैध कुचिया की शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाए। क्योंकि आए दिन वहां पर बड़े अपराध के घटना की आशंका बनी रहती है , जिसका सामना हर रोज गांव के लोगों को करना पड़ता है । सांसद विवेक बंटी साहू ने यह विश्वास दिलाया कि शीघ्र अति शीघ्र माचागोरा के इस विकट संकट का निराकरण किया जाएगा ।