स्व सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिए मिला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

अब मोबाइल से ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे मिलेट्स उत्पाद और हर्बल गुलाल

छिंदवाड़ा / 04 मार्च 2025/मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सिंह एवं म.प्र.डें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत छिन्दवाडा द्वारा ” पातालकोट आजीविका उत्पाद ऑनलाईन मार्केटिंग प्लेटफार्म” का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद अब जिले के पातालकोट और तामिया के स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे मिलेट्स उत्पाद जैसे मिलेट्स कुकीज़, महुआ कुकीज़, महुआ लड्डू, मिलेट्स नान, चार चिरौंजी, प्राकृतिक शहद, हर्बल गुलाल जैसे पूर्णतः ऑर्गेनिक उत्पाद कहीं से भी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन. आई.सी. राजहंस गोडाने और ई-गवरनेंस मेनेजर अतुल शर्मा के तकनीकी सहयोग से एक ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित किया गया है। इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी तैयार कराया जा रहा है, जो शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इन ऑर्गेनिक उत्पादों को खरीदने के लिए https://chhindwara.nic.in/en/srlm/ लिंक पर जाना होगा।

     इस नवाचार के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर   एवं जिले के अधिकारियों ने स्व सहायता समूह की दीदियों के उत्साहवर्धन के लिए मौके पर विभिन्न मिलेट्स प्रोडक्ट, शहद, चिरौंजी आदि के ऑनलाइन ऑर्डर बुक किए, तथा मौके पर ही उपस्थित स्व सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा सहर्ष ये ऑर्डर उन्हें प्रदाय किए गए। मध्यप्रदेश के छिन्दवाडा जिले में इस तरह के नवाचार को पहली बार शुरू किया गया है। स्व सहायता समूहों के माध्यम् से उनके उत्पादों का विकय प्रथम बार ऑनलाईन किया जायेगा। यह उपलब्धि स्व सहायता समूह की दीदियों की आर्थिक समृद्धि के लिये बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here