छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में पहली बार काली रात धाम लिंग बायपास रोड में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक श्री लक्षचंडी महायज्ञ का आयोजन किया हो रहा है
मानव की मनोकामना पूर्ति के लिए छिंदवाड़ा जिले में पहली बार श्री लक्ष चंडी महायज्ञ का आयोजन किया हो रहा है यह यज्ञ कलयुग का अश्वमेध यज्ञ के सामान है इस यज्ञ में यश कीर्ति वैभव संपन्नता विवाह योग्य संतान प्राप्ति व्यापार उन्नति शासकीय रोजगार मुकदमों में विजय कृषि संपन्नता बच्चों का उज्जवल भविष्य रोग मुक्ति कर्ज मुक्ति नशा मुक्ति सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए किया जाता है। छिन्दवाड़ा के लिंगा के पास कालीरात धाम में भक्तगण पहुँचकर पूण्य का लाभ ले रहे है अंतिम 2 दिन में छिन्दवाड़ा के धर्म प्रेमी इस भव्य यज्ञ में
वंचित रह गए है वो इसमें शामिल होकर लाभ ले सकते है
एक दिन भी मनोकामना कुंड लेकर भक्त कर सकते हैं यज्ञ।
यज्ञ में धार्मिक सहयोग राशि के लिए किसी को अगर नवग्रह कुंड में 9 दिनों तक बैठना है तो 51000 उपकुंड में 31000 रुपए स्वतंत्र कुंड में ₹21000 और संयुक्त कुंड में 11000 रुपए की सहयोग राशि दी जा सकती है इसके साथ ही किसी व्यक्ति को अगर सिर्फ एक दिन यज्ञ में बैठना है तो मनोकामना संयुक्त कुंड लेकर ₹2100 की सहायता राशि दे सकता है