चौरई में सीबीएसई पाठ्यक्रम से संचालित फर्स्ट स्टेप जूनियर स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने नपा अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शरद जैन स्कूल की संरक्षक श्रीमती मंजू साव संचालक अमित साव प्राचार्य बी.बनर्जी के साथ मां सरस्वती के पूजन उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया स्कूल प्रबंधन की ओर से श्री दुबे का आत्मीय स्वागत किया गया अपने उद्बोधन में श्री दुबे ने कहा कि नृत्य व नाटक में नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से आनंदित महसूस कर रहा हूं सभी पालकों को शिक्षा के साथ संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए तकनीकी युग में बच्चों को मोबाइल की लत से बचाएं शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं पालकों को भी बच्चों पर ध्यान देना चाहिए सभी विद्यार्थियों को स्नेहिल शुभकामनाएं देते हुए श्री दुबे ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया इस दौरान जिपं सदस्य लखन वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र रघुवंशी अमित सोनी दीपक दुबे मनोज लिल्हारे सहित बड़ी संख्या में पालक, स्कूली बच्चे और स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।