छिंदवाड़ा – जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर मिनी सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन स्थानीय ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम में पुरुस्कार वितरण के साथ सम्प्पन हुआ । जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया । मुख्य मुकाबले छिंदवाड़ा व कोलांचल के मध्य हुए उल्लेखनीय है कि बैटमिंटन प्रतिभा खोज चयन स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों के खेल स्तर में सुधार कर उनको आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा आज फाइनल के मुकाबले खेले गए । जिसमें छिंदवाड़ा , परासिया के खिलाड़ी अग्रणी रहे । पुरूष वर्ग सीनियर में रूद्र सोनी,व महिला वर्ग में संचारिका यादव विजेता रहे,सचिव जावेद खान ने बताया कि इस चयन स्पर्धा के उपरांत खिलाड़ियों को जिले की टीम में शामिल कर आगामी दिनों में होने वाली अखिल भारतीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा ।आयोजन समिति द्वारा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु स्पर्धा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ,अनिल राय,अनिल गोयल,अभिषेक पाटनी,राजेश जुनेजा,रविकांतअहिरवार,चंद्र किरण पॉल, आशीष ठाकुर, सचिव जावेद खान ,तरुण विश्वकर्मा, अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । निर्णायक की भूमिका में साक्षी कराजगावकार, अशवंत मार्को,कोमल साह,कुशाग्र पटेल ,अक्षत शुक्ला, आकाश गुरुंग,जिज्ञासा मालवी ने सहयोग प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here