छिन्दवाड़ा।। छिदवाड़ा में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहे
बटकाखापा के घोड़ावाड़ी निवासी आशीष ताराम को
दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना महंगा साबित हुआ|
आपस में किसी बात पर हुए विवाद के बाद आशीष के
दोस्त ने उसे चाकूओं से गोद दिया इस दोस्त ने उसे
एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 25 बार वार किए, जिसके बाद
सर्जरी करने वाले वक्लेरिस अस्पताल के सर्जरी एक्सपर्ट
डॉक्टर मन गोगिया भी हैरान रह गए
देहात पुलिस ने बताया कि बटकाखापा के घोड़ावाड़ी
निवासी 19 वर्षीय आशीष पिता गौतम सिंह ताराम
छिदवाड़ा के कुकड़ा जगत में किराए के मकान में रहकर
आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है देर रात आशीष अपने
दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए रिंग रोड खजरी के
एक ढाबे पर गए थे|
पार्टी करने के बाद सभी बाहर निकले, इस दौरान किसी
बात पर आशीष ताराम का अपने दोस्त 96 क्वार्टर
निवासी बीस वर्षीय बाबू उर्फ मोहनीश कोरोचे के साथ
विवाद हो गया इसके बाद बाबू ने अपने जेब से चाकू
निकाला और आशीष को मारना शुरू कर दिया और
करीब 25 घाव मारने के बाद दोस्तों के हस्तक्षेप के बाद
ही रुका|
इसके बाद आशीष को उपचार के लिए परासिया रोड
स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी
जटिल सर्जरी कर घाव बंद किए गए1 फिलहाल उसका
इलाज जारी है| उधर, देहात पुलिस ने इस मामले में
शिकायत के आधार पर बाबू उर्फ मोहनीश कोरोचे के
खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज
कर मामले को जांच में लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here