छिन्दवाड़ा।। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अवैध रुप से अवैध गतिविधियो मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये है । इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा श्री अजय राणा व थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरीक्षक मनोज कुमार बघेल एवं पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना दिनांक 26.10.24 को ग्राम देवर्धा मे कुछ लोग अवैध रुप से जुआ खेल रहे है पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गयी आरोपीगण 01. रमन कुमार डेहरिया 2.दीनदयाल 3.सूरज 4. राकेश 5 अशोक 6 रमन इवनाती 7. हरवेन्द्र 8. रेवाराम वर्मा को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं नगदी रकम 12800 रुपये एवं आरोपीगण 1.कृष्णकुमार 2.गौतम 3.देवेश 4.हरिओम 5.सोहन 6.जगन 7. हरिप्रसाद 8. संदीप वर्मा से 7100 रुपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किये गये है । आरोपीगणो के विरुध्द जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । आरोपियो के विरुध्द आपराधिक रिकार्ड की छानबीन कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है ।

जप्त संपत्तिः-

1) 52 तांस पत्ते
2) नगदी 19,900/- रुपये

नाम आरोपीगणः-

(अप.क्र.815/24)
1)रमन कुमार पिता निर्मलचंद डेहरिया उम्र 36 साल,
2)दीनदयाल पिता घूडो वर्मा उम्र 50 साल,
3)सूरज पिता अशोक यादव उम्र 27 साल,
4)राकेश पिता मेहंगलाल वर्मा उम्र 35 साल,
5)अशोक पिता सुमेर यादव उम्र 34 साल,
6)रमन पिता फूलभानसा इवनाती उम्र 28 साल,
7)हरवेन्द्र पिता सुन्दरलाल वर्मा उम्र 32 साल,
8)रेवाराम पिता घूडो वर्मा उम्र 35 साल,

(अप.क्र.816/24)
1)कृष्ण कुमार पिता घूडो वर्मा उम्र 24 साल,
2)गौतम पिता बेनीराम वर्मा उम्र 35 साल,
3)देवेश पिता केसराम वर्मा उम्र 27 साल,
4)हरिओम पिता दयाराम यादव उम्र 44 साल,
5)सोहन पिता देवी कुमार वर्मा उम्र 22 साल,
6)जगन पिता छोटेलाल यादव उम्र 28 साल,
7)हरिप्रसाद पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 37 साल,
8)संदीप पिता पूनाराम वर्मा उम्र 28 साल,
(सभी निवासी- देवर्धा काराघाट)

सराहनीय भूमिकाः-

थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरी. मनोज बघेल,उप निरीक्षक आशीष बरकडे, सउनि मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, प्र.आर. प्रदीप बघेल, मुरली मनोहर, विनोद राजपूत आर. अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here