छिंदवाड़ा में कोयला का बहुत महत्व है । इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि छिंदवाड़ा कोयलांचल के नाम से भी जाना जाता है। वर्षो से छिंदवाड़ा की कोयला खदानों ने हजारों के तादात में लोगो को रोजगार दिया है । ऐसा कहना गलत नही होगा कि यहाँ के कोयला खानों से कई लोगो की जिंदगी जुड़ी है। ऐसे में छिंदवाड़ा संसद विवेक बंटी साहू का कोयला मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य बनने से छिंदवाड़ा के कोयला खदानों में काम करने वाले लोगो को और छिंदवाड़ा को बहुत फायदा होगा । जिसके लिए लोगों के बीच में हर्ष है । यह कोयला खदान से संबंधित श्रमिकों की जो भी समस्या है उसे सुलझाने में आसानी होगी। उनकी बात देश के सामने रखने के लिए ज्यादा समय इन्तज़ार नही करना होगा।