कलेक्टर को दिए तत्काल सील खोलने के निर्देश।।।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोमवार को छिंदवाड़ा दौरा शहर के व्यापारी के लिए त्योहारी सीजन में हो रहे नुकसान के लिए वरदान साबित हुआ।।।
विदित हो कि गत सप्ताह प्रशासन द्वारा शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवांछित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शहर को लगभग 70 व्यवसायक इमारतों के बेसमेंट में बनी दुकानों पर ताला लगाने की कार्रवाई की थी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जो की नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भी है उनके छिंदवाड़ा दौरे के दौरान भाजपा नेता गुरजीत शंटी बेदी के निवास पर व्यापारियों ने भरे त्यौहार की गई इस कार्रवाई से अवगत कराया और मंत्री जी से अपने प्रतिष्ठानों के लगे ताले खुलवाने का अनुरोध किया, व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर माननीय ने पहल करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने तुरंत ही प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से चर्चा की और इसके उपरांत कलेक्टर को ताले खोलने के निर्देश दिए।।। मंत्री जी के इस उदारता पूर्ण निर्णय को समस्त व्यापारियों ने सराहा और उन्हें आत्मीय धन्यवाद ज्ञापित किया।।।
व्यापारियों ने स्वयं जागरूक होकर शहर में पार्किंग को व्यवस्थित बनाने हेतु अपने प्रतिष्ठानों में वाहनों को व्यवस्थित लगाने का आश्वासन दिया है।।।।