दमुआ में हनुमान दफाई के हर्रा वन के पास कन्हान नदी बुधवार दोपहर तेज बारिश के बाद अचानक उफान पर आ गई जिसमें सेल्फी लेने के दौरान दो लड़कियां इस नदी में बुरी तरह फंस गई। नदी का बहाव तेज होने के कारण वो एक ऊंची चट्टान पर बैठ गई और वहीं से
उन्होंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी|
जिसके बाद प्रशासन को भी सुचित किया गया| खबर लगते ही तहसीलदार, सीएमओ,टीआई मौके पर पहुंच कर दोनों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्वक्यू किया गया।
पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच कर दमुआ टीआई ने बताया कि पानी का बहाव कम होने लगा है जिसके कारण जल्द ही इन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। दोनों युवती कहां की है और नदी के किनारे क्या करने गई थी इसकी पुख्त जानकारी फिलहाल प्रशासन के पास भी नहीं है| लेकिन घटना की जानकारी लगते ही नदी के दोनों और लोगों का जमघट लग गया है। लेकिन फिर भी प्रशासन रेस्वक्यू कर इन दोनों युवती की जान बचा ली गई है।
पुलिस के मुताबिक यहां एसडीआरएफ की टीम बूलाई
गई और दोनों युवती की जान बचा ली गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों युवती यहां पर घूमने के लिए आई थी और नदी के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक नदी का बहाव तेज होने से फंस गई।