छिन्दवाड़ा।। शहर के व्यस्तम बाजार फव्वारा चौक में स्थित दुकान प्रगति गारमेन्ट्स में रात्रि 11 बजे के लगभग आग लग गई जिसके बाद वहाँ पर हड़कंप मच गया पर समय पर फायर बिग्रेड के पहुँचने और पुलिस बल भी समय पर पहुँचा वहाँ पर मौजूद लोगों की मदद से बड़ी हानि होने से बच गई । आग पर काबू पा लिया गया है आग कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है
भा जा पा नेता योगेश सदारंग और पूर्व निगम अघ्यक्ष भी मौके पर मौजूद रह मदद की और पीड़ित व्यापारी के समान को दूसरे जगह व्यवस्थित करने में सहयोग किया।