छिन्दवाड़ा ।। शहर के प्रसिद्ध श्री पँचमुखी हनुमान मन्दिर में भव्य हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रवण शास्त्री ने बताया कि पँचमुखी हनुमान जी का मन्दिर चमत्कारी ओर भक्तों की आस्था का केंद्र है। विगत 30 सालों से यंहा पर हर शनिवार को महाआरती ओर विशाल भंडारा का आयोजन अलग अलग भक्तों के द्वारा किया जाता है और पँचमुखी हनुमान जी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है।
इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मन्दिर समिति के तत्वाधान में सभी भक्तजनों के सहयोग से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसमे 25 से 30 हजार शृद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।
जानकारी में मन्दिर के प्रधान पुजारी पंडित श्रवण शर्मा ने बताया कि ब्रम्ह मुहूर्त में प्रातः 4 बजे से पूजन आराधना प्रारम्भ हो जाएगी सुबह 5 बजे हनुमान जी का महा अभिषेक पंचामृत ओर देश की महानदियों के जल से किया जाएगा तत्पश्चात सेंदुर का चोला ओर षोड्षोपचार पूजन संम्पन्न होगी , सुबह 8 बजे से स्वहाकार हवन संस्कार प्रारम्भ होगा । पूरे दिन राम नाम कीर्तन के साथ भक्त जन पँचमुखी हनुमान जी के दर्शन करेंगे शाम 6,30 पर मन्दिर में भव्य महा आरती जिले के जन प्रतिनिधि, समिति सदस्यों एवं शासकीय अफसरों और हजारो भक्त जनों के द्वारा उतारी जाएगी । इसी अवसर पर बाल हनुमान प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें छोटे छोटे बच्चे हनुमान जी का स्वरूप श्रृंगार करके आते है जिन्हें समिति पुरुस्कार प्रदान करती है इसी के साथ भव्य महाप्रसाद भण्डारा प्रारम्भ होगा जो देर रात तक लगभग 30 हजार शृद्धालू प्रसाद ग्रहण करेंगे।
मन्दिर समिति के सचिव रामकुमार सोनी ने बताया कि पँचमुखी हनुमान जी का अति सुंदर और भव्य मन्दिर का नव निर्माण कार्य चल रहा है जो आगामी समय मे बहुत जल्दी बनकर ऐतिसाहिक रूप से तैयार होगा। मन्दिर समिति के सदस्यों ने समस्त भक्त जनों से हनुमान जन्मोत्सव पर समस्त भक्त जनों से मन्दिर आने की अपील की है एवं मन्दिर निर्माण के लिए तन मन धन से सहयोग की कामना की है ।
Home Chhindwara News छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध चमत्कारी श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य हनुमान जयंती...