छिंदवाड़ा कल परासिया के झूरे में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कल हुए हंगामा को लेकर भा जा पा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने विधायक सोहन वाल्मीकि और उनके साथी पर आरोप लगया की विधायक ने कार्यक्रम में व्यवधान डालने का काम किया साथ में गुंडागर्दी भी की इसको लेकर आज विवेक बंटी साहू ने उक्त कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर पूरे प्रकरण के सबूत दीये की किस तरह विधायक इसमें दोषी नजर आ रहे है
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विधायक कार्यक्रम को खराब करने में लगे हुए है वही दूसरी तरफ विधायक ने भी b j p नेताओ पर आरोप लगया है
वीडियो देखें