छिन्दवाड़ा:- नगर के ऊंटखाना पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर व खेरापति माता मंदिर परिसर में आज मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिले के सांसद नकुलनाथ ने सर्वप्रथम प्राचीन श्रीराम मंदिर में माथा टेका। मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न कराई, तत्पश्चात परिसर में स्थित श्री श्री खेरापति माता मंदिर में पूजा अर्चन कर सांसद श्री नाथ ने जिले के हर वर्ग के लिये सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

धर्मानुरागी सांसद श्री नकुलनाथ ने आयोजित कार्यक्रम के मंच से जय श्रीराम के जय घोष लगाते हुये उपस्थितजनों से भी राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की जयकारे लगवाये। बबलू महाराज के द्वारा राम नाम कीर्तन सम्पन्न कराया गया। सांसद श्री नकुलनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उपस्थित रामभक्तों को राम-राम कहते हुये कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिले में मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा निरंतर राम नाम पत्रकों का वितरण जारी है। प्रत्येक पत्रक पर धमप्रेमी बंधु 108 बार राम नाम लिखेगा इस प्रकार कुल 4 करोड़ 31 लाख राम नाम का लेखन होगा जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बनेगा। उन्होंने जिलेवासियों को इस आयोजन की बधाई देते हुये यह अपील भी की कि अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमी बंधुगण इन पत्रकों पर राम नाम लिखकर पुण्य लाभ अर्जित करें। सांसद श्री नाथ ने आगे कहा कि राम नाम की महिमा अपार है, भगवान का नाम लेने मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं जब हमें इतना बड़ा सुअवसर प्राप्त हुआ है जिसमें भगवान श्रीराम राम का जाप और राम नाम का लेखन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here