भोपाल । भगवान श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या धाम में रघुवंशी समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे 2121 कुंडीय विराट श्री राम महायज्ञ की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे यज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में समाज बंधु जोर-शोर से जुटे हैं। करीब 65 एकड़ क्षेत्र में यज्ञशाला के साथ-साथ टेंट सिटी का निर्माण प्रारंभ हो गया है। यज्ञशाला का निर्माण करीब 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक यज्ञशाला और टेंट सिटी का निर्माण पूरा हो जाएगा। अयोध्या में कारसेवकपुरम परिक्रमा पथ बड़ी छावनी के पास बन रही यज्ञशाला में 10 फरवरी से 2121 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा जिसकी 18 फरवरी 2024 को पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश सहित अयोध्या के सामाजिक बंधु अपना पंजीयन करा रहे हैं।
मालूम हो कि अयोध्या में भगवान रामलला के 22 जनवरी को भव्य मंदिर में विराजमान होने के पश्चात रघुवंशी समाज द्वारा 10 फरवरी से विराट श्रीराम महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। रघुवंशी समाज के संत यज्ञसम्राट कनक बिहारीदास जी महाराज द्वारा अयोध्या में भगवान श्री रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने पर रघुवंशी समाज से महायज्ञ कराने का संकल्प लिया था एवं मंदिर निर्माण हेतु 2021 में 1 करोड़ 11 लाख की धन राशि ट्रस्ट को समर्पित की थी । करीब 8 महीने पूर्व एक दुखद हादसे में उनके साकेतवास होने के बाद अब रघुवंशी समाज उनके संकल्प को पूरा करने में दिन रात जी जान से जुटा हुआ है। रघुवंशी समाज के युवाओं से लेकर वरिष्ठ जन शहरों से लेकर गांव-गांव संपर्क कर समाज के बंधुओं को यजमान बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। साकेतवासी कनक बिहारीदास जी महाराज देशभर में कई बड़े-बड़े महायज्ञ का आयोजन करने के लिए चर्चित रहे हैं।
यज्ञ समिति ने साकेतवासी कनक बिहारीदास जी महाराज की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए रघुवंशी समाज महायज्ञ को संपन्न करने के लिए हर तरह से सहयोग कर रहा है। यज्ञ में बैठने वाले यजमानों सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं के आवास और भोजन का विशेष प्रबंध किया गया है। 9 फरवरी तक यजमानों को अयोध्या पहुंचने के लिए कहा गया है।
भोपाल में श्री संदीप रघुवंशी के सयोजन में 10 फरवरी 2024 से अयोध्या में आयोजित 2121 कुंडीय विराट श्रीराम महायज्ञ की तैयारियो के संबंध में प्रियदर्शनी निलमय कॉलोनी तिलक नगर भोपाल में बैठक आयोजित हुई जिसमें व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने संबंधी योजना तैयार की गई है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह रघुवंशी, चंद्रशेखर रघुवंशी, विजय सिंह वर्मा, डॉ. सुनंदा रघुवंशी, मीनल रघुवंशी, ब्रजेश रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी, योगेन्द्र रघुवंशी यज्ञ समिति के ठाकुर दानसिंह रघुवंशी, मुनिराज पटेल, चक्रपाल सिंह , राजकुमार रघुवंशी, जीवन सिंह शिक्षक सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र शंकर सिंह रघुवंशी ने किया एवं संदीप रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया |